वॉलीबाल में विशेष चयन परीक्षण धर्मशाला में 25 से 27 फरवरी तक

Photo of author

By पंकज जयसवाल

कांगड़ा : राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र धर्मशाला, ज़िला कांगड़ा में 25 से 27 फरवरी, 2025 तक वॉलीबाल में आवासीय आधार पर लड़कियों के लिए विशेष चयन परीक्षण आयोजित की जा रही है। यह जानकारी केन्द्र प्रभारी राकेश जस्सल ने दी।

उन्होंने कहा कि विशेष चयन परीक्षण के लिए इच्छुक खिलाड़ियों को 25 फरवरी, 2025 को प्रातः 08.00 बजे भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र, खेल परिसर, निकट क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला, ज़िला कांगड़ा में उपस्थित होना होगा।

उन्होंने कहा कि चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र में वॉलीबाल खेल में प्रशिक्षकों के विशेषज्ञ पैनल द्वारा कोचिंग दी जाएगी, खेल किट प्रदान की जाएगी, प्रशिक्षण अवसंरचना एवं उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा प्रतिस्पर्धात्मक एक्सपोज़र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चयनित खिलाड़ियों को शैक्षिक खर्च, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा तथा खेल विज्ञान कर्मचारियों के माध्यम से नवीनतम वैज्ञानिक सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

Demo ---

उन्होंने कहा कि अंतिम चयन भारतीय खेल प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार योग्यता, सीटों की उपलब्धता तथा आयु सत्यापन परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

राकेश जस्सल ने कहा कि रिपोर्टिंग के समय खिलाड़ियों को जन्म तिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, खेल उपलब्धि प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की मूल प्रतियां एवं प्रत्येक की दो-दो स्व प्रमाणित फोटो प्रतियां साथ रखनी होंगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अपने पासपोर्ट साईज के 04 फोटो भी साथ रखने होंगे।

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए सहायक वॉलीबाल प्रशिक्षक अंकुश कुमार के मोबाईल नम्बर 98161-07438 तथा सहायक वॉलीबाल प्रशिक्षक अंजलि के मोबाईल नम्बर 87085-53893 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

केन्द्र प्रभारी ने कहा कि चयन परीक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को खान-पान एवं रहने की सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।