ऊना: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10वीं, 11वीं व 12वीं के साथ वोकेशनल विषय में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ ले सकते है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि कौशल विकास भत्ते के तहत विद्यार्थी को एक हज़ार रूपये प्रतिमाह जबकि दिव्यांग अभ्यार्थी को 1500 रूपये कौशल विकास भत्ता दिया जाता है।
अनीता गौतम ने बताया कि 16 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के विद्यार्थी जो वोकेशनल विषय के साथ शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं तथा जिनकी पारिवारिक आय दो लाख रूपये वार्षिक से कम है, वह संबंधित रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करवाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।