धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में जनता को अनुदानित खाद्य वस्तुएं समय पर और उपयुक्त मात्रा में उपभोक्ताओं को उपलब्ध करने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा उचित व्यवस्था की गई है।
यह जानकारी देते हुए खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक उपभोक्ता मामले मंत्री श्री रमेष ध्वाला ने आज मिनी सचिवालय धर्मशाला में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए बताया कि भारी बरसात होने के कारण दालें तथा खाद्य तेल इत्यादि को मुम्बई, गुजरात एवं अन्य पड़ोसी प्रदेशों से लाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे खाद्य वस्तुएं हिमाचल प्रदेश में पहुंच रही है उन्हें वितरण हेतू विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जहां पर देरी से खाद्य वस्तुएं पहुंचेगी वहां के उपभोक्तओं को पिछला कोटा भी प्रदान कर दिया जाएगा।
श्री ध्वाला ने बताया कि खुला बाजार योजना के अन्तर्गत प्रदेष में पड़ा गेहूं का आटा तथा चावल का कोटा नई और कम दरों पर यानि गेहूं का आटा 11.20 पैसे प्रति किलो तथा चावल 14 रूपये प्रति किलो प्रति राषन कार्ड के हिसाब से दिया जाएगा जोकि पहले क्रमश्: 14.50 पैसे तथा 18 रूपये प्रति किलो था। उन्होंने बताया कि माह जुलाई से नई योजना के तहत नई दरों पर प्रदेश में 2690 मिट्रिक टन चावल तथा 5800 मिट्रिक टन गेहूं का आटा जो उपरोक्त नई और कम दरों पर वितरण हेतू आवंटित किया जा रहा है।
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने कहा कि बढ़ती मंहगाई के दृश्टिगत लोगों को कम दरों पर राशन व अन्य आवश्यक खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह बारीकी से व्यापारिक स्थलों का निरीक्षण करें और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बिल्कुल सामने मूल्य सूची बोर्ड का लगा होना भी सुनिश्चित बनायें।
इस अवसर पर 87 मामले प्रस्तुत किए गए जिनमें से 70 मामलों को मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।