नाहन : वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को शंभूवाला क्षेत्र में अवैध रूप से नदी से ग्रेवर उठाने की गुप्त सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को मौके पर धर दबोचा। ये ट्रैक्टर मारकंडा नदी व खालों से अवैध रूप से ग्रेवर उठाने में लगे थे।
वन विभाग को जैसे ही सूचना मिली कि कुछ लोग बिना अनुमति के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रहे हैं, विभाग ने देर किए बिना कार्यवाही को अंजाम दिया। मौके पर पहुंचते ही दोनों ट्रैक्टरों को पकड़ लिया गया और अवैध खनन की पुष्टि होने पर कुल ₹9000 का जुर्माना मौके पर लगाया गया।

टीम का नेतृत्व वन खंड अधिकारी तेजवीर सिंह कर रहे थे, उनके साथ वन रक्षक विनोद कुमार, संदीप व विनीत भी मौके पर मौजूद रहे। टीम की सतर्कता और सक्रियता से यह अवैध कार्य रुक सका और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा की गई।
वन विभाग ने इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त लोगों को चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में इस तरह की कोई भी गैरकानूनी गतिविधि पकड़ी गई, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग स्थानीय जनता से भी आग्रह कर रहा है कि अगर उन्हें इस तरह की कोई गतिविधि नजर आती है तो तुरंत सूचना दें, ताकि पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।