सोलन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शमरोड में 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों के बाद से खुशी का माहौल है। इस वर्ष स्कूल में कुल 9 विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में भाग लिया था। परीक्षा परिणामों में कुल मिलाकर सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की है।

विद्यालय की छात्रा मुस्कान कुमारी ने 82.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर शबनम ने 81.8% अंक तथा प्रीति ने 80% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति पूनम काल्टा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि “यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की प्रतिबद्धता और अभिभावकों के सहयोग का सामूहिक परिणाम है। हमारा विद्यालय न केवल अकादमिक उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर अग्रसर है, बल्कि चरित्र निर्माण और समग्र विकास पर भी बल देता है।”
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार तथा सभी सदस्यों ने भी इस उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर करते हुए विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।