शमलाटी मझगांव के सारांश ने स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा में पाया 7वां रैंक

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राजकीय माध्यमिक विद्यालय शमलाटी मझगांव के सातवीं कक्षा के छात्र सारांश सेवल ने अपनी कड़ी मेहनत और असाधारण प्रतिभा के बल पर प्रदेश की प्रतिष्ठित ‘स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति’ परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय और समूचे जिला सिरमौर का गौरव बढ़ाया है। सारांश ने जिला स्तर की मेरिट सूची में 7वां स्थान प्राप्त किया है, जो उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है।

विद्यालय प्रभारी संजय अत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा दो अत्यंत कठिन चरणों में आयोजित की जाती है। द्वितीय चरण की मेरिट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को सरकार की ओर से उच्च शिक्षा के लिए बड़ी वित्तीय सहायता दी जाती है। चयनित होने पर सारांश को प्रथम वर्ष (कक्षा 6/7 के समकक्ष) ₹4000 प्रति माह, द्वितीय वर्ष ₹5000 प्रति माह और तृतीय वर्ष ₹6000 प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

संजय अत्री ने सारांश की सराहना करते हुए कहा कि वह न केवल पढ़ाई में अव्वल हैं, बल्कि एक बहुआयामी प्रतिभासंपन्न छात्र हैं। सारांश की गायकी और पेंटिंग में भी विशेष रुचि है और वे इन क्षेत्रों में भी महारथ रखते हैं। गौरतलब है कि जिला सिरमौर के लिए इस परीक्षा के तहत केवल 11 सीटों का कोटा निर्धारित था, जिसमें सारांश ने 7वां रैंक हासिल कर अपनी मेधा का लोहा मनवाया। वे अपने शिक्षा खंड सराहां से इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले एकमात्र विद्यार्थी हैं।

सारांश की इस उपलब्धि पर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैना टिक्कर की प्रधानाचार्य एवं क्लस्टर प्रमुख श्रीमती संगीता भट्टी ने उन्हें और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने शिक्षकों के प्रयासों की भी सराहना की। उल्लेखनीय है कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय शमलाटी मझगांव शैक्षणिक सत्र 2024-25 में भी निरंतर उत्कृष्ट परिणाम दे रहा है; इससे पूर्व भी यहाँ के दो छात्रों ने नेशनल मिडिल मेरिट (NMMS) और एक छात्रा ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।