शहीद सिपाही पंकज को दी अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई

ज्वालामुखी: सैंकड़ों की तादाद में लोगों ने वीरवार को शहीद सिपाही पंकज को देहरा में ब्यास नदी के किनारे अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी। सांसद लोकसभा एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अनुराग ठाकुर, सिंचाई एवं जन स्वाथ्य मंत्री श्री रविन्द्र रवि, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री रमेश ध्वाला, मुख्य संसदीय सचिव वीरेन्द्र कंवर एवं सतपाल सत्ती, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक सर्वश्री खीमी राम ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें भाव भीनी श्रद्घाजंलि दी। इसके अतिरिक्त विधायक परागपुर क्षेत्र श्री योगराज, किन्नौर के विधायक तेजवन्त नेगी, उपाध्यक्ष वन निगम विक्रम ठाकुर, अध्यक्ष वूल संघ त्रिलोक कपूर, पूर्व विधायक नवीन धीमान के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी, एसडीएम देहरा राकेश शर्मा सहित गणमान्य व्यक्तियों व अधिकारियों द्वारा शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्घाजंलि दी गई।

सांसद अनुराग ठाकुर, सिंचाई एवं जन स्वाथ्य मंत्री श्री रविन्द्र रवि, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री रमेश ध्वाला ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि शहीद सदैव अमर रहते हैं और उनकी कुर्बानी को कृतज्ञ राष्ट्र कभी नहीं भुला सकता है। उन्होंने शहीद के परिजनों को सांत्वना देते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से हर संम्भव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया।

उल्लेखनीय है कि शहीद पंकज सीआरपीएफ में बतौर सिपाही सेवारत थे तथा 28 जून को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ लोहा लेते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिये शहीद हुए थे। 27 वर्षीय शहीद पंकज देहरा के समीप सनोट गांव के रहने वाले थे तथा वह अपने पीछे माता-पिता, पत्नी तथा भाई को छोड़ वतन के लिये कुर्बान हो गये।