शांडिल पर बयानबाजी को लेकर भड़कीं कांग्रेस नेत्री संधीरा

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सोलन कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता संधीरा सीनू सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल के खिलाफ बयानबाजी को लेकर भाजपा शहरी इकाई के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता पर तीखा हमला बोला है। संधीरा ने गुप्ता को नसीहत देते हुए कहा कि वह तथ्यों के साथ बयानबाजी करें, क्योंकि सोशल मीडिया पर दिया गया उनका हालिया बयान पूरी तरह से आधारहीन है।

शनिवार को एक बयान जारी करते हुए संधीरा ने कहा कि भाजपा नेता ने स्वास्थ्य मंत्री के बेटे, डॉ. कर्नल संजय शांडिल के बद्दी के किसी नर्सिंग कॉलेज में प्रोफेसर के तौर पर ज्वाइन करने की गलत जानकारी दी। उन्होंने तथ्यों को सही करते हुए कहा कि आज के आईटी के युग में 3 साल का बच्चा भी गूगल सर्च कर लेता है। डॉ. संजय शांडिल ने जुलाई महीने में महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी ज्वाइन की है, न कि बद्दी में कोई कॉलेज।

कांग्रेस में आए भी नहीं और BJP को सताने लगा डर

संधीरा सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के बेटे डॉ. कर्नल संजय शांडिल ने तो अभी तक कांग्रेस की सदस्यता भी नहीं ली है और वह सेवानिवृत्ति के बाद एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तो वे सक्रिय राजनीति में आए भी नहीं हैं और भाजपा में उनका डर साफ देखा जा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल का बचाव करते हुए कांग्रेस नेत्री ने कहा कि उनकी छवि हमेशा से साफ रही है और इसके लिए उन्हें भाजपा से किसी प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी बिना किसी भेदभाव के सभी के काम करते हैं। इस्तीफे की मांग को उन्होंने भाजपा का चलन बताते हुए कहा कि हम अपने सम्मानीय नेता के खिलाफ उंगली उठाना कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

संधीरा ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल से भी आग्रह किया है कि वे अपने शहरी इकाई अध्यक्ष की इस तरह की बयानबाजी पर संज्ञान लें।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।