शाहपुर में 22 लाख से बनेगा आयुश केन्द्रः सरवीण

Demo ---

धर्मशाला: शाहपुर में 22 लाख रूपये की लागत से आयुर्वेद युनानी सिद्धा होम्योपैथी केन्द्र (आयुश) खोला जा रहा है तथा प्रथम चरण के निर्माणकार्य के लिये पांच लाख रूपये की पहली किशत जारी कर दी गई है।

यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीण चौधरी ने आज शाहपुर निर्वाचन क्षेत्र के गांव रैत में 3.50 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले आयुर्वेदिक औषधालय भवन का शिलान्यास करने के उपरान्त एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये वचनबद्ध है तथा प्रदेश में विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं तथा प्रशिक्षित श्रमशक्ति की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिये सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र में अनेक चिकित्सा संस्थान स्थापित किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस समय शाहपुर क्षेत्र में 13 आयुर्वेद स्वास्थ्य केन्द्र तथा एक युनानी स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित हैं। उन्होंने बताया की गत वर्ष के दौरान पांच आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवनों के निर्माण एवं मुरम्मत हेतू 38.73 लाख रूपये की राशि खर्च की जा रही है।

उन्होंने कहा कि शाहपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिये स्वीकृत पांच टयूववैलों में से चार टयूववैल स्थापित किये जा चुके हैं तथा एक का निर्माण शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने रैत गांव की पेयजल समस्या के समाधान के लिये दो हैण्डम्प स्थापित करने की घोषणा की।

इस अवसर पर आयुर्वेद अधिकारी विरजेन्द्र शील, खण्ड विकास अधिकरी नवीन शर्मा के अतिरिक्त कई अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।