शाहपुर विस में सड़कों पुलों पर व्यय होंगे 25 करोड़: सरवीण

Demo ---

धर्मशाला: शाहपुर निर्वाचन क्षेत्र में नाबार्ड एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना के तहत स्वीकृत 19 सड़कों के निर्माण पर 25 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है।

यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीण चौधरी ने बुधवार को शाहपुर निर्वाचन क्षेत्र में बडंग-सिद्धपुर सड़क पर एक करोड़ तीन लाख रूपये की लागत से निर्मित होने सिद्धपुर खड्ड के पुल की आधारशिला रखने के उपरान्त एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि इन परियोनाओं में से 8.60 करोड़ रूपये व्यय करके 9 सड़कों का निर्माणकार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 9.24 करोड़ रूपये की 6 सड़कों का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है। इसके अतिरिक्त 4 सड़कों के निर्माण कार्यों के लिये निविदाएं आबंटित करके कार्य आरंम्भ किया जा रहा है, जिसपर 7.26 करोड़ रूपये की राषि व्यय की जाएगी।

सरवीण चौधरी ने कहा कि सड़कें पहाड़ी क्षेत्रों की भाग्य रेखाएं होती हैं तथा सरकार द्वारा वर्ष 2012 तक प्रदेश के 250 से अधिक आबादी वाले गांवों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने जानकारी दी कि कांगड़ा जिला में अब तक 760 पंचायतों में से 752 पंचायतों को सड़क सुविधा से जोड़ दिया गया है जबकि शेष पंचायतों में सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है।

इससे पूर्व श्रीमती सरवीण चौधरी ने बड़ज में दो लाख रूपये की लागत से निर्मित महिला मण्डल भवन तथा मिडिल स्कूल हरनेरा में 2.55 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले एक अतिरिक्त कमरे की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि शाहपुर क्षेत्र में 13 विभिन्न पाठशालाओं में अतिरिक्त कमरों के निर्माण हेतू 35 लाख रूपये की राषि स्वीकृत की गई है। जबकि स्कूलों में 33 शौचालयों के निर्मित करने के लिये 26 लाख तथा 16 विद्यालयों में चारदीवारी के निर्माण पर आठ लाख रूपये की राषि व्यय की जा रही है।

उन्होंने मिडिल स्कूल हरनेरा में एक अतिरिक्त कमरे के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिये 46 हजार रूपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्थानीय स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये तीन हजार रूपये की राषि अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की।

इसके उपरान्त श्रीमती सरवीण चौधरी ने पंधू में 2.50 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले महिला मण्डल भवन की आधारशिला रखी तथा स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।