Hills Post

शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा: दीपक शर्मा

नाहन: जिला फुटबाल संघ द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले प्रधानाचार्यों, अध्यापकों व शिक्षा उपनिदेशकों को संघ द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला फुटबाल संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि संघ द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर चुके व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह के लिए संघ द्वारा एक कमेटी का भी गठन किया गया है, जिसमें बलदेव तोमर, दिनेश चैधरी, दीपक शर्मा, यशपाल कछावा, कुलीन शर्मा व धनराज स्वामी होंगे।

दीपक ने कहा कि संघ जल्द एक सिरमौर जिला में एक फुटबाल अकादमी भी आरंभ करने जा रहा है, जिसमें 50 सदस्यों को शामिल किया जाएगा जो कि आर्थिक रूप से अकादमी की सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि अकामदी दो अप्रैल से पहले आरंभ कर दी जाएगी। दीपक शर्मा ने कहा कि फुटबाल अकादमी में बीपीएल परिवारों के बच्चों का तथा 13 वर्ष से कम आयु की लडकियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अकादमी में बच्चों को तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि अकादमी में खिलाडियों के प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक बुलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संघ फुटबाल खेल के स्तर को उंचा उठाने के लिए युद्वस्तर पर प्रयास कर रहा है।

Demo