नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शुक्रवार को संपन्न हो गया। पारितोषिक वितरण समारोह में सहकारी बैंक के चैयरमेन चंद्रमोहन ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। मुख्यतिथि ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। चंद्रमोहन ठाकुर ने स्कूल के विभिन्न कार्यों के लिए करीब 12 लाख रूपए जारी करने की भी घोषणा की। अपने संबोधन में चंद्रमोन ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री धूमल के कुशल नेतृत्व में हिमाचल ने राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है।
उन्होंने कहा कि पहले प्राथमिक स्कूल खस्ताहाल से गुजर रहे थे, जिन्हें मुख्यमंत्री धूमल द्वारा 1998 में शुरू की गई सरस्वती बाल वि़द्या योजना के तहत सुधारा गया। चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत शिक्षा में अद्भूत क्रांति आई है। यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सोच थी। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी। स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम परमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष दयाल प्यारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडलाध्यक्ष पच्छाद चक्रधर भंडारी, पूर्व पार्षद व भाजपा नेता प्रकाश बंसल व राजपूत सभा के अध्यक्ष दिनेश चैधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।