शिक्षा के मूलभूत ढाँचे का सुदृ़ीकरण हमारी प्राथमिकता: हर्षवर्धन चौहान

नाहन : उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जिला सिरमौर के प्रवास कार्यक्रम के दौरान आज शिलाई विधान सभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिटियाणा में नवनिर्मित चार कमरों का लोकार्पण किया।

इस दौरान जन सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के मूलभूत ढाँचे के सुदृ़ीकरण की ओर विशेष ध्यान दे रही है ताकि राज्य के विद्यार्थियों को गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके तथा प्रदेश में शिक्षा का स्तर मजबूत हो सके।

उन्होंने कहा कि टिटियाणा स्कूल को मिडल से हाई तथा हाई से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा भी कांग्रेस सरकार की ही देन है। उन्होंने कहा कि एक समय सड़क टिटियाणा से बहुत दूर हुआ करती थी तथा टिटियाणा व आस पास के गांव में पैदल ही जाना पड़ता था आज शिलाई विधान सभा क्षेत्र का लगभग हर गांव सड़क से जुड़ा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा के समय दस हज़ार करोड़ का विनाश होने से प्रदेश को आर्थिक नुक़सान हुआ। इसके उपरांत केंद्र सरकार से प्राप्त होने वाली राशि में भी कटौती की गई है परन्तु मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है जल्द ही हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भर बन कर मॉडल राज्य के रूप में उभरेगा।

उन्होंने कहा कि पीएंडजी इंडिया बद्दी में पिछले 20 सालों से उत्पादन कर रही है इस के द्वारा पीएंडजी ने ना केवल हमारे राज्य के आर्थिक विकास में एक अहम् भूमिका निभाई है, बल्कि बद्दी और पूरे हिमाचल प्रदेश में अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को भी बखूबी निभाया है।

उन्होंने कहा कि पीएंडजी इंडिया ने इसी का उदाहरण पेश करते हुए राउंड टेबल इंडिया के साथ मिलकर टिटियाणा स्कूल के छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए इस स्कूल में कई सुविधाओं को उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि पी एंड जी इंडिया ने विगत वर्षों में लगातार पी एंड जी शिक्षा के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की नवीनतम पीढ़ी को एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर किया है।उन्होंने कहा कि टिटियाणा स्कूल का यह भवन हजारो बच्चों को शिक्षा की सौगात प्रदान करेगा।

उन्होंने टिटियाना में बैंक शाखा खोलने का तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिटियाणा भवन पर सेड लगवाने की घोषणा की।

इसके उपरांत उन्होंने टिटियाणा में क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनी।

इस अवसर पर अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर,अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश बंसल,अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग प्रदीप चौहान, बीडीओ राजेश नेगी,पीएंडजी से अध्यक्ष गवर्मेंट रिलेशन मेज़र सचिन सैनी, अध्यक्ष राउंड टेबल इंडिया अंतर प्रीत सिंह, पीएंडजी सीएसआर हैड इनाक्षी देवा, ओएसडी अतर राणा, प्रधानाचार्य राकेश शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष रमेश शर्मा, प्रधान पार्वती देवी,रगुवीर कपूर, जगत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।