नाहन : शिक्षा खंड माजरा में अभिभावक-शिक्षक फेडरेशन (PTF) की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस प्रक्रिया में क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों से आए अभिभावकों और शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक का आयोजन शैक्षणिक विकास को लेकर अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी सदस्यों ने आपसी सहमति से पदाधिकारियों का चयन किया। कमल कोलाश को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। वहीं परवेश कुमार उपाध्यक्ष, मधु सचिव, विमला देवी कोषाध्यक्ष, रविन्दर वर्मा सलाहकार और इक़बाल मोहम्मद को मुख्य सलाहकार पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस मौके पर उपस्थित अध्यापकों व अभिभावकों ने नवगठित समिति को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह टीम विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, छात्र हित में निर्णय लेने और अभिभावकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए कार्य करेगी।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक मंडल के वरिष्ठ सदस्य द्वारा किया गया। अंत में सभी नवचयनित पदाधिकारियों ने अपने पद की गरिमा को बनाये रखने तथा निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।