नाहन: हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट कालाअंब में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के दिग्गजों के विचार आमंत्रित किए गए। संस्थान की कमियों को ढूंढ निकालने हेतू आमंत्रित मेहमान प्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों को संस्थान में भ्रमण करवाया गया। यही नहीं इस दौरान प्रतिनिधियों ने वास्तु शास्त्र, तकनीकी दृष्टि एवं मनोरंजन के समावेश के साथ—साथ शांति के माहौल में तैयार संस्थान की स्थापना की भूरी—भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर आयोजित मंच पर दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना के पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष रजनीश बंसल ने अपने विचारों में विकास के लिए ऐसे आयोजनों को अतिमहत्वपूर्ण विधा करार दिया। उन्होंने कहा कि संस्थान की कमियों का अनुमान लगा कर विकास के लिए इस प्रकार के मंच प्रत्येक क्षेत्र में स्थापित किए जाने चाहिए जिससे हमारा देश भी प्रत्येक क्षेत्र में दूसरे विकसित देशों के सामने सामान रूप से दिखाई दे। कार्यक्रम में उपस्थित संस्कृत महाविद्यालय नाहन के प्राचार्य डा0 शर्मा ने संस्थान के आत्म विश्वास पर प्रशंसा जाहिर की। उन्होंने कहा कि वह यह आशा करते हैं कि यह संस्थान केवल एक संस्थान न होकर अपनी विकसित परिभाषा के अनुरूप विश्वविद्यालय का दर्जा हासिल करें। वहीं संस्थान के निदेशक जनरल डा0 आरएस गुलिया ने प्रोत्साहनों के तहत घोषणा करते हुए कहा कि संस्थान के विकास के लिए विषय संबंधित कार्यक्रमों का भविष्य में क्रमवार आयोजन किया जाएगा। संस्थान की तरक्की अध्यापकों पर विशेष रूप से केंद्रित होती है जिसके लिए संस्थान में कुशल अध्यापकों का चयन किया गया है, वहीं केएस नेगी ने आश्वस्त किया कि संस्थान भविष्य के प्रति विकासात्मक एवं साकारात्मक दृष्टिकोण की कसौटी पर खरा उतर कर तरक्की की बुलंदियों को छुएगा। इस मौके पर प्रदेश के जिला सिरमौर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के विशेष प्रतिनिधियों के अलावा अन्य राज्यों से कई प्रतिनिधि मौजूद थे।