शिमला के कुफरी में चायल रोड पर दुकानों में आग लगी

Photo of author

By संवाददाता

शिमला: आज प्रातः काल जिला शिमला के कुफरी में चीनी बांग्ला चायल रोड पर एक दूकान में अचानक आग लग गई | जिसने देखते ही देखते अपनी चपेट में आसपास की दुकानों को भी ले लिया, स्थानीय लोगों की सूचना पर अग्निशमन विभाग की दो गाड़िया मौके पर पहुंची, जिसके बाद कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया | बताया जाता है की आग लगाने का कारण गैस सिलेंडर का लीक होना हो सकता है |

shimla road

हालांकि इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति को जानी नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन कई दुकानों का सामान जलकर राख हो गया है | स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के कारण ओम प्रकाश, कृष्ण कुमार, हिमेश, रविंद्र आदि की दुकानों का सामान जलकर राख हो गया | उल्लेखनीय है कि इस स्थान पर अक्सर पर्यटको की भीड़ रहती है, लेकिन समय रहने आग पर नियंत्रण कर लिया गया |