शिमला: जिला की सुन्नी तहसील के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरा की बारहवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय में बारहवीं कक्षा में कुल 16 विद्यार्थी थे, जिनमें सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं और 15 बच्चों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्या मीना संदल ने बताया कि विद्यालय में कला संकाय से अक्षिता ने 463 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि भाविका ने 446 अंक हासिल कर विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल किया। विज्ञान संकाय की राखी ने 424 अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान पाया है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मीना संदल व उप प्रधानाचार्य दिला राम चौहान ने बताया कि वे स्कूल के परीक्षा परिणाम से काफ़ी संतुष्ट है। उन्होंने सभी अध्यापकों, बच्चों व उनके परिवार को बहुत-बहुत बधाई दी है। प्रधानाचार्या मीना संदल ने कहा कि वे आने परीक्षा परिणाम में टॉप टेन रैंक में उनके विद्यालय का नाम देखना चाहेंगी।