शिमला के ढली में इसी महीने तैयार हो जाएगा बस अड्डा

Demo

शिमला: राजधानी शिमला के ढली में बन रहा आधुनिक बस अड्डा इसी महीने तैयार हो जाएगा, बस अड्डे को जुलाई महीने तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रबंधन ढली बस अड्डे को 15 अगस्त से शुरू करना चाहता है, प्रबंधन ने इसकी सूचना सचिव शहरी विकास विभाग को पत्र लिखकर दे दी है। जानकारी के अनुसार ढली बस अड्डे के निर्माण में 17.18 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। अभी यहां पुराने भवन को गिराने का कार्य चल रहा है।

dhali bus stand

नए भवन की दूसरी मंजिल में चालक-परिचालकों को विश्राम करने के लिए हॉल, कॉन्फ्रेंस रूम के अलावा सवारियों के लिए वेटिंग रूम बनाया गया है। यहां महिलाओं के वेटिंग रूम में फीडिंग रूम की व्यवस्था भी है। बस अड्डे में दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से सार्वजनिक शौचालय बनाया गया हैं। इसके अतिरिक्त बस अड्डे में कैंटीन और कैफेटेरिया की सुविधा भी यात्रियों को मिल सकेगी।