शिमला: जिला बिलासपुर के घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नस्वाल के समीप एक ऑल्टो कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में कार चालक की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई है । स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस थाना घुमारवीं को दी, पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू कर दी है |
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे-103 शिमला-धर्मशाला पर शनिवार सुबह जब एक ट्रक हमीरपुर की तरफ से आ रहा था तो शिमला की तरफ से रही एक कार में टक्कर हो गई।
मृतक चालाक की पहचान कमलेश चन्द सपुत्र लेख राम निवासी ग्राम साकरा तहसील सदर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस थाना घुमारवीं से टीम मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों का पता लगा रही है तथा जांच चल रही है |