शिमला: जिला में ईंधन एवं गैस की आपूर्ति करने वाली कंपनियों के साथ माॅक ड्रिल को लेकर विशेष बैठक का आयोजन आज यहाँ उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में उपायुक्त ने जिला में पेट्रोल-डीजल और गैस के स्टॉक को लेकर कंपनी के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट ली और कंपनी के कार्य में लगी मिशनरियों की तैनाती की सूचना व चालक के मोबाईल फोन नंबर की जानकारी जिलाधीश कार्यालय में तुरंत जमा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने आदेश दिए कि स्टाॅक फुल रखा जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में किसी भी प्रकार की परेशानियों को सामना स्थानीय लोगों को न करना पड़े। इसके अलावा सेना के कार्यालयों की ईंधन आपूर्ति को निरंतर सुचारु रखे।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कपंनी अपने फील्ड स्टाफ को माॅक ड्रिल के बारे में जागरूक करे और प्रशासन के आदेशों का सख्ती से पालन करवाने के लिए सहभागिता सुनिश्चित करें। इस मौके पर विभिन्न ऑयल कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया।