शिमला में तैनात ASI संदीप कुमार का निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Photo of author

By Hills Post

बद्दी: पुलिस जिला बद्दी के तहत आने वाले रामशहर क्षेत्र के लिए गणतंत्र दिवस एक दुखद समाचार लेकर आया। जिला शिमला के रोहड़ू स्थित पुलिस चौकी सरस्वती नगर में प्रभारी के रूप में तैनात एएसआई (ASI) संदीप कुमार का 26 जनवरी को अचानक हृदय गति रुकने (Cardiac Arrest) से निधन हो गया। तबियत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल रोहड़ू अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आज यानी 27 जनवरी को उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव जाबल (रामशहर) लाया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस की टुकड़ी ने हवाई फायर कर दिवंगत अधिकारी को अंतिम सलामी दी। उनके आकस्मिक निधन से पुलिस विभाग और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

स्वर्गीय संदीप कुमार एक कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित अधिकारी के रूप में अपनी पहचान रखते थे। वे वर्ष 1999 में पुलिस विभाग में बतौर आरक्षी (Constable) भर्ती हुए थे और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर नवंबर 2024 में पदोन्नत होकर एएसआई बने थे। वर्तमान में वे शिमला जिले में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

पुलिस अधीक्षक (SP) बद्दी विनोद धीमान ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि संदीप कुमार का जाना विभाग के लिए एक अपूरणीय क्षति है। एसपी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।