शिमला भूकंप से हिला, कोई नुकसान नही

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुखद बाद यह रही कि भूकम्प की तीव्रता कम होने के कारण किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार भूकम्प के झटके शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 22 मिनट पर शिमला में महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता तीन मापी गई है । राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भूकंप का केंद्र जमीन के पांच किलोमीटर नीचे बताया है ।

प्राधिकरण ने कहा कि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से शिमला में किसी तरह के नुकसान समाचार नहीं है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।

Demo