शिमला में लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम पर कार्यशाला का आयोजन

Photo of author

By Hills Post

शिमला: उपायुक्त परिसर के बचत भवन सभागार में आज अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम साॅफ्टवेयर पर कार्यशाला का आयोजन किया। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अखिल शर्मा ने सॉफ्टवेयर की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यशाला में सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्हें उपयुक्त सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और अपने विभाग में सभी कार्यों को तकनीक के माध्यम से निपटाने बारे विशेष रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला में जिला न्यायालय, उच्च न्यायालय एवं सुप्रीम कोर्ट में दायर होने वाले मामलों को लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम पर दर्ज करने एवं उनकी निगरानी करने बारे विस्तृत जानकारी दी गई।

shimla meeting

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त ने सरकार के सभी कार्यों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से क्रियान्वित करने पर जोर दिया ताकि जिला के नागरिक एवं आमजन ऑनलाइन माध्यम से सभी सेवाओं का लाभ ले सके।
इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के 100 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया।

--- Demo ---

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।