शिमला में स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के अंतर्गत 148 मामलों को स्वीकृति

Demo

शिमला : जिला कल्याण अधिकारी शिमला केवल राम चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्गों के कल्याणर्थ संचालित ‘स्वर्ण जयन्ती आश्रय योजना’ के अन्तर्गत अनुसूचित जाति से सम्बन्धित 33 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 1 मामले के पक्ष में 51 लाख रुपये की स्वीकृति उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप द्वारा प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि ‘स्वर्ण जयन्ती आश्रय योजना’ के अन्तगर्त चालु वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कुल 148 मामलों को 2 करोड 22 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

swarnasray

उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए आवेदक को अपने आवेदन पत्र के साथ निम्न आवश्यक औपचारिकताओं पूर्ण करने के उपरान्त सम्बन्धित तहसील कल्याण अधिकारी के माध्यम से जिला कल्याण अधिकारी को भेजना होता है।
उन्होंने बताया कि आवेदन प्रपत्र सम्बन्धित तहसील कल्याण अधिकारी के पास उपलब्ध होता है। आवेदन प्रपत्र के साथ आयु प्रमाण पत्र (आय सीमा 50 हजार रुपये वार्षिक), आवेदक के नाम जमीन होनी चाहिए, जिसका जमाबंदी व ततिमा संलग्न करना होता है, परिवार रजिस्टर की प्रति संलग्न होनी चाहिए, हिमाचल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति, बैंक बचत खाते की प्रति, अपनी व मकान की फोटो, बैंक लोन अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा पंचायत सचिव से अनापत्ति प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है।