शिमला मोटर मार्केट शिफ्ट करने के कार्य में तेजी लाना प्राथमिकता: विक्रमादित्य

Photo of author

By Hills Post

शिमला: नगर निगम शिमला द्वारा घोड़ा चौकी कच्ची घाटी में व्यापार मंडल के लिए निर्मित कार्यालय का लोकार्पण रविवार को लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर के विकास में व्यापार मंडल की भूमिका अहम रहती है। स्वरोजगार के साथ लोगों बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने में व्यापार मंडल वर्षों से कार्य कर रहा है। व्यापार मंडल के बेहतर संचालन के लिए कार्यालय नगर निगम के भवन में चलाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि यहां के व्यापारियों की लंबे समय से मांग है कि मोटर मार्केट के लिए अलग से स्थान चिन्हित किया जाए। मल्याना में मोटर मार्केट के किए भूमि का चयन कर लिया गया है। इसके साथ ही भूमि परिवहन विभाग के नाम पर ट्रांसफर कर दी गई है। इस जगह का निरीक्षण जल्द कर मुख्यमंत्री के समक्ष मामले को उठाया जाएगा ताकि कार्य में तेजी आए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि शिमला शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतरीन करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए। ऐसे में मोटर मार्केट शिफ्ट होने से शहर में जाम से काफी निजात होगा।

पार्किंग के लिए करें भूमि चयन

उन्होंने कहा कि कच्ची घाटी में पार्किंग के लिए भूमि ढूंढें। जैसे ही भूमि का चयन हो जाएगा पार्किंग निर्माण के लिए बजट मुहैया करवाया जाएगा।

*शहर के लिए 24 घंटे हाई प्रेशर पेयजल आपूर्ति योजना अंतिम चरण में*

उन्होंने कहा शिमला शहर के लिए 24 घंटे हाई प्रेशर पेयजल की आपूर्ति की योजना अंतिम चरण में है। इस योजना से शहर वासियों के साथ-साथ कच्ची घाटी क्षेत्र में रहने वाले हजारों लोगों को भी लाभ मिलेगा। व्यापार मंडल प्रधान मलकीयत सिंह ने लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह को शॉ, टॉपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर नगर निगम आयुक्त भूपिंदर कुमार अत्री, संयुक्त आयुक्त डॉ भुवन शर्मा, पार्षद किरण शर्मा, पार्षद दिलीप थापा, मनोनीत पार्षद दिलीप सूद , गीतांजलि, शिमला व्यापार मंडल से हरजीत सिंह बंगा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिमला ग्रामीण गोपाल शर्मा, व्यापार मंडल के प्रधान मलकीयत सिंह, उपाध्यक्ष यशपाल जोशी, महासचिव मदन शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार राम दास, कोषाध्यक्ष अशोक गर्ग, सचिव कमल चडोग, राजकुमार, सहित कई गणमान्य भी मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।