Demo

Hills Post

शिमला शहर में डायरिया की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय

शिमला: निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. विनोद कुमार पाठक ने आज यहां कहा कि शिमला शहर के विभिन्न हिस्सों से डायरिया के 28 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 4 मरीजों को आईजीएमसी शिमला और दो मरीजों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में दाखिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि शेष मरीजों में से 13 को नागरिक औषधालय संजौली और 9 को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में उपचार के बाद घर भेज दिया गया। स्वास्थ्य दलों ने आज भी प्रभावित क्षेत्रों में 245 घरों का दौर कर 94 ओआरएस पैकेट और 1245 क्लोरीन की गोलियां बांटी। सूचना, शिक्षा और संप्रेषण गतिविधियां भी नियमित तौर पर आयोजित की जा रही हैं।

डॉ. पाठक ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र संजौली में स्थिति नियंत्रण में हैं और विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है।