सोलन: जिला की कंडाघाट पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 413 ग्राम चरस बरामद की है। पकड़े गए दोनों आरोपी कसौली क्षेत्र के रहने वाले हैं और एक टैक्सी में सवार होकर शिमला से सोलन की तरफ आ रहे थे।
घटना 8 दिसंबर की है। कंडाघाट पुलिस की टीम जब क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी उन्हें पुख्ता जानकारी मिली कि करण कुमार और शाहरुख खान नाम के दो युवक नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं। सूचना थी कि वे दोनों एक गाड़ी में भारी मात्रा में चरस लेकर आ रहे हैं और उसे बेचने की फिराक में हैं।

इस जानकारी पर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की और शिमला की ओर से आ रही एक डिजायर टैक्सी को रोका। जब गाड़ी में बैठे युवकों की तलाशी ली गई, तो उनके पास से 413 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही टैक्सी को भी जब्त कर लिया।
आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय करण कुमार (पुत्र कुलदीप कुमार) और 30 वर्षीय शाहरुख खान (पुत्र वसीम अहमद) के रूप में हुई है। ये दोनों सोलन जिले की कसौली तहसील के बठोल गांव के निवासी हैं।
पुलिस ने कंडाघाट थाने में मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को आज यानी 9 दिसंबर को अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस फिलहाल इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वे इस धंधे में कब से शामिल थे।