शिमला: 24 घंटे में पुलिस ने लापता तीन छात्रों को सुरक्षित बरामद किया

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला: प्रतिष्ठित बिशप कॉटन स्कूल से शनिवार को लापता हुए तीन छात्रों को पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर कोटखाई उपमंडल के कोकूनाला से सुरक्षित बरामद कर लिया। तीनों कक्षा 6 के छात्र कुल्लू, मोहाली और करनाल के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार शनिवार को स्कूल में ‘आउटिंग डे’ होने पर दोपहर करीब 12 बजे छात्र मालरोड की सैर के लिए निकले थे। पांच बजे तक स्कूल लौटने का समय था, लेकिन तीन छात्र वापस नहीं पहुंचे। देर शाम तक उनका कोई पता न लगने पर न्यू शिमला थाना में बीएनएस की धारा 137B के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया गया।

तीन छात्रों को सुरक्षित बरामद

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले, शहर के प्रवेश और निकास मार्गों पर नाके लगाए, और संदिग्ध वाहनों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान एक गाड़ी पर संदेह हुआ, जिसे आखिरी बार स्कूल के आगे से नारकंडा की ओर जाते देखा गया।

लगातार तलाशी अभियान के बाद रविवार को तीनों बच्चों को कोटखाई के कोकूनाला क्षेत्र से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये बच्चे वहां तक कैसे पहुंचे और क्या किसी बाहरी व्यक्ति की इसमें भूमिका रही।

बताया जा रहा है कि लापता छात्रों में से एक पंजाब के शिक्षा मंत्री का चचेरा भाई है। घटना के दौरान एक अज्ञात अमेरिकी मोबाइल नंबर से परिजनों से संपर्क होने की जानकारी भी सामने आई, जिस पर पहले फिरौती की आशंका जताई गई थी, हालांकि पुलिस ने ऐसी कोई पुष्टि नहीं की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।