शिमला: 5 से 11 फरवरी तक सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर पदों के लिए साक्षात्कार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा 05 फ़रवरी से 11 फरवरी, 2025 तक सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पदों के लिए साक्षात्कार निर्धारित किए है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पद सीस इंडिया लिमिटेड वीपीओ झबोला, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर द्वारा निकाले गए है। 

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 05 फ़रवरी को उप रोजगार कार्यालय मशोबरा, 06 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय सुन्नी, 07 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय ठियोग, 10 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय कुमारसैन तथा 11 फरवरी को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, यूएस क्लब शिमला में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कैंपस साक्षात्कार होंगे। उन्होंने बताया कि 19 से 40 साल की आयु तक के पुरुष साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते है।

इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हो, वे आवेदन कर सकते है। इच्छुक आवेदनकर्ता का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है, जिसका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है। वे आवेदक संबंधित साईट में जाकर घर बैठे आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही उन्हें सूचित किया जाता है कि अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित निर्धारित स्थान पर पहुंचे।

Demo ---

अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 85580-62252 पर संपर्क कर सकते है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।