नाहन : शिलाई थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर मादक पदार्थों की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पहली कार्रवाई में मुंशी कांस्टेबल काकू चौहान, थाना शिलाई, टीम सहित गश्त और यातायात चेकिंग के दौरान धकोली (NH-707) के पास एक पिकअप (नंबर HR58B-3869) को रोका। जांच में वाहन के डैशबोर्ड के ड्राइवर साइड खांचे से 2 ग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद की गई। आरोपी की पहचान जगतार सिंह (40), पुत्र नत्ता सिंह, निवासी मकान नंबर 289/A, बाड़ी माजरा, रूप नगर, तहसील जगाधरी, जिला यमुनानगर (हरियाणा) के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरी कार्रवाई में मुंशी कांस्टेबल धर्मदास (I/O, SIU नाहन) टीम सहित रोहनाट से शिलाई लौटते समय, खास मुखबरी पर मीनस बाजार में एक खोखे/ढाबे की तलाशी ली। तलाशी में आरोपी जातिराम उर्फ जोतिया, पुत्र स्व. धीरजू, निवासी गांव जास्वी, डाकघर कोटीबोंच, तहसील शिलाई से 955 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।