Demo

शिलाई में कनिष्ठ अभियन्ता का रिक्त पद नरेगा के तहत भरा जाएगा

नाहन: कार्यकारी अधिकारी, पंचायत समिति शिलाई श्रीमति ईश्वरी देवी ने बताया कि विकास खण्ड शिलाई में नरेगा के तहत कनिष्ठ अभियन्ता के रिक्त पद को अनुबंध के आधार पर भरा जाना है जिसके लिए चयनित उम्मीदवार को 8700 रूपये मासिक मानदेय दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष तथा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों सहित सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार मैडिकल तौर पर भी ठीक होना चाहिए तथा उम्मीदवार का कोई भी अपराधिक रिकार्ड नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन सादे कागज पर कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिति शिलाई के कार्यालय में 20 मार्च से पूर्व जमा करवा सकते हैं।