शिलाई में ढाबे की आड़ में चल रहा था अवैध शराब का धंधा, पुलिस ने दबोचा आरोपी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पुलिस थाना शिलाई की टीम ने गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति से अवैध शराब की खेप बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, आज शिलाई थाना पुलिस टीम गश्त के दौरान शिलाई बाजार में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि अस्पताल रोड शिलाई में स्थित एक ढाबा/होटल में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान ढाबा संचालक जगदीश कुमार निवासी गांव मटियाना, डाकघर व तहसील शिलाई, जिला सिरमौर के कब्जे से 05 पेटियां (कुल 60 बोतल देसी शराब) और 06 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गईं।

पुलिस ने मौके पर ही शराब की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना शिलाई में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।

SP सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि जिला में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।