सोलन: शूलिनी उपभोक्ता जागरूकता (कंज्यूमर अवेयरनेस) क्लब सोलन के सदस्यों की एक बैठक सोलन होटल हेवन में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से शिवानी ठाकुर को अध्यक्ष चुना गया जबकि प्रिया दिलटा को महासचिव चुना गया। दोनों साईं संजीवनी नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं है और काफी समय से सक्रिय रूप से ग्राहकों को जागरूक और शिक्षित करने का कार्य कर रही है।

उपभोक्ता जागरूकता क्लब की अध्यक्ष बनने पर शिवानी ठाकुर ने कहा कि उनकी टीम सोलन के सभी शैक्षणिक संस्थानों में कंस्यूमर क्लब बनाएगी और सोलन शहर में ग्राहक जागरूकता अभियान चलाएगी। शिवानी के कहा कि क्लब सेमिनार, संगोष्ठी, नाटक और रैली के माध्यम से जन जन को ग्राहक हितों के लिए अभियान चलाया जाएगा ।
कार्यकारिणी में शिवानी शर्मा कोर्डिनेटर, खुशबू चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रीयल चौहान उपाध्यक्ष, इशिता को मीडिया प्रभारी, प्रिया भारद्वाज और गुंजन को सह सचिव तथा सोशल मीडिया कोर्डिनेटर का दायित्व इशिका भारद्वाज को दिया गया। इसके अतिरिक्त कृतिका, महक, और रिया को कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में शामिल किया गया। यह जानकारी देते हुए क्लब की मीडिया प्रभारी इशिता ने बताया कि अगले रविवार को सभी पदाधिकारीयों की एक ऑनलाइन बैठक होगी जिसमें अगले तीन महीनों में होने वाली सभी गतिविधियों की रुपरेखा तैयार की जाएगी।