सोलन: शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में शूलिनी यूनिवर्सिटी ने अपने कदम और आगे बढ़ाए हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित विक्टोरिया यूनिवर्सिटी (VU) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शूलिनी कैंपस का दौरा किया। इस दौरे का मुख्य मकसद दोनों संस्थानों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाना और रिसर्च के क्षेत्र में नई साझेदारियां करना था।
इस ऑस्ट्रेलियाई दल की अगुवाई विक्टोरिया यूनिवर्सिटी के उप कुलपति (रिसर्च एंड इम्पैक्ट) एंड्रयू फ्रांसिस हिल ने की। बैठक के दौरान शूलिनी यूनिवर्सिटी ने अपनी रिसर्च क्षमताओं और अब तक की उपलब्धियों का ब्यौरा पेश किया। वहीं, एंड्रयू हिल ने बताया कि उनका विश्वविद्यालय किन क्षेत्रों में काम करना चाहता है।

छात्रों को मिलेगा फायदा
दोनों विश्वविद्यालयों के बीच इस बात पर खास चर्चा हुई कि कैसे मिलकर रिसर्च प्रोजेक्ट्स चलाए जाएं। साथ ही, शिक्षकों और छात्रों के आदान-प्रदान (स्टूडेंट मोबिलिटी) पर भी बात बनी, जिससे भविष्य में शूलिनी के छात्रों को ग्लोबल एक्सपोजर मिल सकेगा।
एआई सेंटर का लिया जायजा
मेहमानों ने शूलिनी के ‘एआई और फ्यूचर्स सेंटर’ का भी दौरा किया। उन्होंने वहां मौजूद आधुनिक तकनीकों और भविष्य को ध्यान में रखकर की जा रही तैयारियों को देखा और सराहा। दौरे के अंत में दोनों पक्षों ने इन योजनाओं को जल्द लागू करने की रूपरेखा तैयार की।