सोलन: शूलिनी विश्वविद्यालय के युवराज स्टेडियम में सप्ताह भर चले अंतर-विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का समापन हो गया है। इस रोमांचक आयोजन में इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय (Engineering and Technology) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि फार्मास्युटिकल साइकंल संकाय (Pharmaceutical Sciences) उपविजेता रहा।
टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय की आठ विभागीय टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें छात्रों ने टीम वर्क और अनुशासन का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

कई कड़े मुकाबलों के बाद हुए फाइनल के पश्चात, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रोफेसर पी.के. खोसला और प्रोफेसर जे.एम. जुल्का ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पदक प्रदान किए।
अंकित को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, अभय को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और अनीश को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर चुना गया। इस टूर्नामेंट का सफल संचालन सहायक प्रोफेसर विक्रांत चौहान ने एसोसिएट डीन (छात्र कल्याण) डॉ. नीरज गंडोत्रा के मार्गदर्शन में किया।