शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन  का पहला दीक्षांत समारोह 29 नवंबर को  

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शूलिनी यूनिवर्सिटी अपने परिसर में शनिवार, 29 नवंबर 2025 को सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (SCDOE) का पहला दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है। इस ऐतिहासिक मौके पर पद्मश्री डॉ. आर.सी. सोबती बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और छात्रों को डिग्रियां प्रदान करेंगे। डॉ. सोबती इससे पहले पंजाब विश्वविद्यालय और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति रह चुके हैं।

इस दीक्षांत समारोह में SCDOE के पहले बैच के 68 स्नातकों को सम्मानित किया जाएगा, जिनमें एमबीए के 65 और एमए अंग्रेजी के तीन छात्र शामिल हैं। खास बात यह है कि इस बैच में सीईओ, आईएएस अधिकारी, वरिष्ठ कॉर्पोरेट अधिकारी और मिड-कैरियर प्रोफेशनल्स शामिल हैं, जिन्होंने अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद उच्च शिक्षा के लिए शूलिनी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को चुना। समारोह के दौरान एमबीए प्रोग्राम के एक छात्र को स्वर्ण पदक और एमए अंग्रेजी के एक छात्र को प्रशंसा प्रमाण पत्र से नवाजा जाएगा।

यूनिवर्सिटी के सह-संस्थापक और अध्यक्ष (नवाचार एवं विपणन) प्रो. आशीष खोसला ने कहा कि एससीडीओई की स्थापना तकनीक के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि यह पहल नवाचार और शैक्षणिक उत्कृष्टता पर आधारित है, जिसका मकसद भारत भर के शिक्षार्थियों को करियर-उन्मुख कार्यक्रमों से सशक्त बनाना है। यह दीक्षांत समारोह शूलिनी यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते कदमों का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।