शूलिनी यूनिवर्सिटी के सीनियर छात्र ने जूनियर के पिता की पिस्टल छीनकर की फायरिंग

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शूलिनी यूनिवर्सिटी के पास गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब छात्रों के दो गुटों के विवाद में सरेआम गोली चल गई। ओच्छघाट स्थित ड्रीम विला होटल के पास हुई इस घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र धर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस जांच में सामने आया है कि मामला बी.बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र आदित्य कुमार निवासी हरियाणा और यूनिवर्सिटी के कुछ सीनियर छात्रों के बीच विवाद का है। बुधवार 19 नवंबर की रात को कुछ सीनियर छात्र आदित्य के किराए के कमरे पर पहुंचे थे, जहां उनके बीच जमकर गाली-गलौज और बहसबाजी हुई।

इस घटना के बाद आदित्य के पिता राजबल्ली शाह और परिजन सोलन पहुंचे और यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट से शिकायत की। मैनेजमेंट ने आज दोपहर 2 बजे दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया था।

पिस्टल छीनकर किया फायर

जब आदित्य और उसके पिता ड्रीम विला होटल के पास पहुंचे, तो वहां मौजूद सीनियर छात्रों के गुट में शामिल धर्मा नामक छात्र ने आदित्य के पिता राजबल्ली शाह से उनकी लाइसेंसी पिस्टल छीन ली और हवा में फायर कर दिया। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी 21 वर्षीय धर्म राज उर्फ धर्मा पुत्र राज कुमार निवासी समस्तीपुर बिहार को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी जब्त कर ली है। मामले में जांच जारी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।