शूलिनी यूनिवर्सिटी के 850 छात्रों ने सीखी डिजिटल लाइब्रेरी की बारीकियां

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शूलिनी यूनिवर्सिटी में दो दिनों की एक वर्कशॉप का आयोजन ‘EBSCO’ नाम की एक बड़ी ऑनलाइन लाइब्रेरी के बारे में जानकारी देने के उदेश्य से किया गया। यह दुनिया के उन सबसे बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म में से एक है, जहां पढ़ाई और रिसर्च से जुड़ी लाखों किताबें और शोध-पत्र मौजूद हैं।

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के 850 से ज्यादा छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। EBSCO के विशेषज्ञ रितेश ने इन सत्रों का संचालन किया। उन्होंने छात्रों को कंप्यूटर पर लाइव डेमो देकर सिखाया कि वे इस विशाल डिजिटल लाइब्रेरी का इस्तेमाल अपनी पढ़ाई और असाइनमेंट के लिए बेहतर तरीके से कैसे कर सकते हैं।

छात्रों के लिए यह कार्यक्रम काफी फायदेमंद साबित हुआ। इसे और दिलचस्प बनाने के लिए एक प्रश्नोत्तरी (क्विज़) प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमें सही जवाब देने वाले विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए।

इस पूरे कार्यक्रम का सफल आयोजन विश्वविद्यालय के योगानंद ज्ञान केंद्र (लाइब्रेरी) की टीम द्वारा किया गया, ताकि छात्र अपनी पढ़ाई और रिसर्च के काम के लिए डिजिटल संसाधनों का भरपूर फायदा उठा सकें।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।