शूलिनी यूनिवर्सिटी ने जागरूकता अभियान और लॉ फेस्ट के साथ संविधान दिवस मनाया

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शूलिनी विश्वविद्यालय के विधि विज्ञान संकाय ने संविधान दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों में संवैधानिक मूल्यों और कानूनी साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में जागरूकता परेड, वाद-विवाद और पोस्टर-मेकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। साथ ही, 24 से 26 नवंबर तक चले ‘लॉ फेस्ट 4.0’ का भी समापन हुआ।

कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) बिंदु रानी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अपने संबोधन में आईजी बिंदु रानी ने छात्रों को एक जिम्मेदार नागरिक बनने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं में बढ़ते ‘चिट्टा’ (हेरोइन) के नशे पर गहरी चिंता जताते हुए कड़ा संदेश दिया और छात्रों से इस बुराई के खिलाफ जागरूक रहने की अपील की।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अतुल खोसला ने कहा कि शूलिनी यूनिवर्सिटी जिम्मेदार नागरिक तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे आयोजन भविष्य के वकीलों को तराशने में अहम भूमिका निभाते हैं। लॉ फेस्ट 4.0 के दौरान ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से मूट कोर्ट, क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन और जनहित याचिका ड्राफ्टिंग जैसी प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें विभिन्न संस्थानों की 30 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया।

समारोह में वाद-विवाद प्रतियोगिता का खिताब लक्ष्मी वसुंधरा ने अपनी तर्कसंगत दलीलों से जीता, जबकि पोस्टर मेकिंग में भी छात्रों ने अपनी रचनात्मकता दिखाई। कार्यक्रम का आयोजन सेंटर फॉर क्लिनिकल लीगल एजुकेशन (CCLE) की निदेशक डॉ. रेणु पाल सूद और एसोसिएट डीन प्रो. नंदन शर्मा के नेतृत्व में किया गया। अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और छात्रों को संविधान व नशा-विरोधी जागरूकता सामग्री वितरित की गई।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।