शूलिनी यूनिवर्सिटी ने मनाया 16वां स्थापना दिवस, चांसलर बोले बड़े सपने देखें

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शूलिनी विश्वविद्यालय ने गुरुवार को अपना 16वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और कई भव्य कार्यक्रमों के साथ मनाया। इस अवसर पर जहां IIT रोपड़ के सहयोग से एक नई लैब का उद्घाटन किया गया, वहीं विश्वविद्यालय के 19 वैज्ञानिकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्थापक एवं कुलाधिपति प्रोफेसर पी.के. खोसला ने छात्रों को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया।

संस्थापक दिवस के मौके पर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर खोसला ने कहा कि जीवन में आप जो भी हासिल करना चाहते हैं, उसके बारे में सपने देखें और उसे साकार करने के लिए पूरी लगन से काम करें। चुनौतियां आएंगी, लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ सब कुछ संभव है। इस अवसर पर उनकी पुस्तक “व्हिसपर्स विद ब्लॉसम्स: ए जर्नी थ्रू नेचर्स सोल” का भी विमोचन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात शिक्षाविद् प्रोफेसर आर.सी. सोबती ने शूलिनी विश्वविद्यालय की शोध, नवाचार और पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए इसे “कई मायनों में सुंदर” बताया। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन का उद्देश्य समाज की सेवा करना और पर्यावरण की रक्षा करना होना चाहिए।

नई लैब का उद्घाटन और वैज्ञानिकों का सम्मान

इस दिन का एक मुख्य आकर्षण IIT रोपड़ के सहयोग से योगानंद ज्ञान केंद्र में एक नई CPS लैब का उद्घाटन रहा, जिसका उद्देश्य अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल होने वाले शूलिनी विश्वविद्यालय के 19 शोधकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अतुल खोसला ने सभी को बधाई देते हुए छात्रों को अपने जुनून का पालन करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में एक जीवंत सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन भी किया गया और इसका समापन एक पारंपरिक हिमाचली धाम (भोज) के साथ हुआ, जिसमें पूरे शूलिनी परिवार ने एक साथ मिलकर इस खुशी के पल का आनंद लिया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।