सोलन: शूलिनी यूनिवर्सिटी के समीप बझोल गांव में 20 नवंबर को हुई छात्रों के दो गुटों की झड़प और हवाई फायरिंग के मामले में पुलिस ने अब दूसरे पक्ष पर भी शिकंजा कस दिया है। पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि जिस पक्ष ने शिकायत दर्ज करवाई थी, उनके लोग भी वारदात के दौरान हाथों में राइफल और डंडे लहराते हुए देखे गए थे।
इस मामले में पुलिस ने पहले ही धर्मा नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन अब जांच और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने शिकायतकर्ता पक्ष के खिलाफ भी शनिवार (22 नवंबर) को सदर थाना सोलन में क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 326(2), 191(2), 191(3), 190, 351(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत यह मामला (अभियोग संख्या 237/2025) दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि कानून हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच जारी है।