शूलिनी हैकथॉन में छात्रों ने बनाए AI शूलिनीबॉट, जीते 25,000 के इनाम

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शूलिनी विश्वविद्यालय के एआई और कंप्यूटर साइंस विभाग (YSAICDS) ने हाल ही में एक सप्ताह तक चलने वाले हैकथॉन का आयोजन किया। इसमें विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों के छात्रों ने असली दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी तकनीकी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

इस ओपन-डोमेन इनोवेशन चैलेंज में कुल 18 टीमों ने हिस्सा लिया, जिन्हें तीन प्रतिस्पर्धी दौरों से गुजरना पड़ा। छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करते हुए कई अनूठे और व्यावहारिक विचार पेश किए। इनमें ‘बीप’, ‘एआई थेरेपिस्ट’, ‘शूलिनीबॉट’, ‘यूनिकार्ट’ और ‘2डी-3डी’ जैसे टॉप आइडिया अपनी मौलिकता और उपयोगिता के लिए विशेष रूप से सराहे गए।

हैकथॉन की विजेता टीमों को ₹25,000 के नकद पुरस्कार दिए गए, ताकि वे अपने इन आइडिया को एक वास्तविक उत्पाद (MVP) का रूप दे सकें।

विश्वविद्यालय के इनोवेशन और मार्केटिंग अध्यक्ष, प्रोफेसर आशीष खोसला ने छात्रों की रचनात्मकता और दूरदर्शी सोच की सराहना की। वहीं, स्कूल के प्रमुख प्रोफेसर पंकज वैद्य ने कहा कि यह हैकथॉन एआई-आधारित इनोवेशन और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने की एक शुरुआत है। उन्होंने घोषणा की कि छात्रों को प्रेरित करने के लिए भविष्य में इस तरह के और भी हैकथॉन आयोजित किए जाएंगे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।