श्री रेणुकाजी–नाहन मार्ग पर बड़ा हादसा टला, गैस सिलेंडरों से भरा वाहन और बस में जोरदार टक्कर

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : मुख्य जिला मार्ग श्री रेणुकाजी–नाहन पर मलगांव के समीप सोमवार सुबह करीब 8 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गैस सिलेंडरों से भरे एक वाहन और एक बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गैस सिलेंडर से भरा वाहन सड़क के बीचों-बीच पलट गया, जबकि उसमें लदे दर्जनों गैस सिलेंडर सड़क पर बिखर गए।

गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। यदि सिलेंडरों में आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया और कुछ देर के लिए लोग घटनास्थल से दूर हटते नजर आए।

दुर्घटना के कारण सड़क के बीच पलटा वाहन होने से मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। फिलहाल चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित रही, जबकि दोपहिया वाहन किसी तरह निकलते रहे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मलगांव के पास यह मोड़ काफी गहरा है और यहां अब तक कटिंग का कार्य नहीं किया गया है। साथ ही तेज रफ्तार वाहनों के कारण इस स्थान पर पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मोड़ पर जल्द कटिंग करवाई जाए, चेतावनी संकेत लगाए जाएं और गति सीमा तय की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।