नाहन : श्री रेणुकाजी–नाहन मार्ग पर नेहली के समीप बीती रात एक बार फिर भारी भूस्खलन होने से मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड (एम.डी.आर.) पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। भारी बारिश के बाद पहाड़ी से गिरे मलबे और चट्टानों ने सड़क का लगभग 50 मीटर हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त कर दिया, जिससे मार्ग अब पैदल आवाजाही के लिए भी असुरक्षित हो गया है।
पीडब्ल्यूडी विभाग के अनुसार, पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में लगातार भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। विभाग की जेसीबी मशीन ने राहत कार्य शुरू करने की कोशिश की, लेकिन चट्टानों के अत्यधिक बड़े और भारी होने के कारण मशीन “बोनी” साबित हुई। अब विभाग ने पोकलेन मशीन लगाकर रास्ता साफ करने का कार्य आरंभ किया है।

एसडीओ पीडब्ल्यूडी ददाहू, दलीप सिंह चौहान ने बताया कि भूस्खलन क्षेत्र में लगातार पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है, इसलिए बहाली कार्य में सावधानीपूर्वक तेजी लाई जा रही है। उन्होंने कहा, “यदि मौसम अनुकूल रहा तो आज (7 अक्टूबर) दोपहर तक मार्ग आंशिक रूप से बहाल होने की संभावना है।”
विभाग ने यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे फिलहाल इस मार्ग से न गुजरें और वैकल्पिक मार्ग “शीलनु–कैलाश वाया पँजाहल” से सफर करें।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नेहली क्षेत्र में पिछले एक माह से लगातार छोटे-बड़े भूस्खलन हो रहे हैं, जिससे इस मुख्य सड़क पर यातायात बार-बार बाधित हो रहा है। इससे न केवल रेणुकाजी व नाहन के बीच संपर्क प्रभावित हो रहा है, बल्कि ददाहू और आसपास के गांवों के लोगों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।