श्री रेणुका जी अंतरराष्ट्रीय मेला-2025 : उपाध्यक्ष विनय कुमार ने सीएम सुक्खू को दिया न्योता

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट कर आगामी अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला-2025 में आमंत्रित किया। इस अवसर पर जिला सिरमौर की उपायुक्त प्रियंका वर्मा भी उनके साथ उपस्थित रहीं।

उपाध्यक्ष विनय कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह ऐतिहासिक मेला 31 अक्तूबर से 5 नवम्बर 2025 तक जिला सिरमौर के रेणुका जी क्षेत्र में भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री रेणुका जी मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि यह सिरमौर की लोक संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन को बढ़ावा देने का भी महत्वपूर्ण अवसर है।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस अवसर पर कहा कि श्री रेणुका जी मेला प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न अंग है, जो देव संस्कृति और जन आस्था को जोड़ता है। उन्होंने जिला प्रशासन को मेले की सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं और कहा कि राज्य सरकार इस आयोजन को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने बताया कि मेले के आयोजन के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा के लिए सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता और आवास की विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।

श्री रेणुका जी मेला हर वर्ष कार्तिक मास में आयोजित किया जाता है, जिसमें देशभर से हजारों श्रद्धालु भगवान परशुराम और उनकी माता देवी रेणुका जी के पवित्र मिलन का साक्षी बनने आते हैं। यह मेला धार्मिक, सांस्कृतिक और लोक परंपराओं का अनोखा संगम है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।