श्री रेणुका जी: अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय डाक सेवा ने देश में पहली बार ड्रोन से डाक पार्सल की डिलीवरी की | यह डिलीवरी गुजरात के कच्छ में ड्रोन के माध्यम से 25 मिनट के समय में 47 किमी की दूरी पर की गई | ऐसे समाचार सुकून देते हैं, लेकिन एक और जहां डाक विभाग अपनी सुविधाओं को बेहतर करने में लगा है दूसरी और वहीं विभाग के ही कुछ कर्मचारी अपनी करतूतों से भारतीय डाक सेवा की छवि को धूल में मिलाने में लगे हैं |
श्री रेणुका जी क्षेत्र का ददाहू डाक विभाग भी अक्सर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में रहता है | चाहे वह लेन देन के मामले हों या फिर डाक पार्सल की डिलीवरी, यहां व्यवस्थाएं बेहद खराब ही रहती हैं | पार्सल के सामान चोरी होना, पार्सल का चुरा लिया जाना या खो जाना यहां साधारण घटनाएं समझी जाती है | ऐसी ही एक घटना आज भी सामने आई है | ददाहू के हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत चालक राम लाल की बेटी ने उन्हें बड़े शौक से कुछ कीमती सामान भेजा, उन्हें जब यह पार्सल मिला तो कथित तौर पर उसमें से आधे से अधिक सामान गायब पाया गया | उन्होंने बताया कि पार्सल के भीतर उन्हें एक रसीद भी मिली जिस पर ददाहू पोस्ट आफिस का नाम छपा है, सम्भवतः यह पार्सल डिलीवरी से पहले यहीं पोस्ट आफिस में खोला गया होगा, संभावना जताई जा रही है |
राम लाल जी ने दुःखी मन से बताया कि बेटी के द्वारा भेजा गया अधिकतर कीमती सामान चुरा लिया गया है | उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से छानबीन की जानी चाहिए | उधर इस विषय में जब अधीक्षक डाकघर, सोलन मंडल, सपरून रतन चंद शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी | उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जाएगा कि पार्सल को कहां और किसके द्वारा खोला गया | साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि सामान कहां निकाला गया |