श्री रेणुका जी मेला-2011, 5 नवम्बर से 10 नवम्बर तक

Photo of author

By Hills Post

नाहन: उपायुक्त सिरमौर मीरा मोहन्ती की अध्यक्षता में आज श्री रेणुका जी विकास बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मीरा मोहन्ती ने जानकारी दी कि वर्ष 2010-11 में श्री रेणुका जी विकास बोर्ड को लगभग 43 लाख रूपए की आय अर्जित हुई है। उन्होंने कहा कि श्री रेणुका जी में वर्ष 2010-11 में विभिन्न विकास कार्यों पर लगभग 39 लाख रूपए व्यय किए गए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष श्री रेणुका जी विकास बोर्ड की आय में काफी वृद्धि हुई है। जहां वर्ष 2010 के दौरान विश्राम गृहों के माध्यम से लगभग 1.54 लाख रूपए किराए के रूप में प्राप्त हुए, वहीं श्री रेणुका जी स्थित मंदिरों में चढावे के रूपए में 12.17 लाख रूपए की राशि प्राप्त हुई।

मोहन्ती ने बताया कि श्री रेणुका जी झील को बचाने के लिए इसमें से गाद निकालने का कार्य संबंधित ग्राम पंचायतों के माध्यम से मनरेगा द्वारा किया जाएगा। उन्होंने आगामी श्री रेणका जी मेला, 2011 को ध्यान में रखते हुए वन्यप्राणी विभाग के सहयोग से स्नानघाट, श्री रेणुका जी के समस्त मंदिरों एवं अन्य स्थानों की मरम्मत तथा रंग-रोगन के कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि श्री रेणुका जी विकास बोर्ड का पार्किंग स्थल शुल्क अगले वर्ष से छोटे वाहन के लिए 20 रूपए प्रतिघण्टा प्रति वाहन वसूल किया जाएगा तथा श्री रेणुका जी झील, भगवान परशुराम ताल के चारों ओर वन्य प्राणी विभाग द्वारा पौधारोपण करके इसका सौन्दर्यकरण किया जाएगा। उन्होंने वन्य प्राणी विभाग से आग्रह किया कि श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा के लिए 20 दिनों के भीतर सुलभ शौचालयों का प्राकलन तैयार करें। उपायुक्त ने बताया कि श्री रेणुका विकास बोर्ड के कार्यालय के समीप ही केन्टीन की व्यवस्था भी की जाए ताकि बोर्ड को आमदनी के साथ-साथ श्रद्धालुओं व पर्यटकों को उचित मूल्य पर अल्प आहार व जलपान उपलब्ध करवाया जा सके।

बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री रेणुका जी विकास बोर्ड के कार्यालय को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए कम्प्यूटर इत्यादि उपलब्ध करवाया जाएगा तथा सरकार से बोर्ड को प्रदान की जाने वाली सहायता अनुदान राशि की बढौत्तरी के लिए सरकार से आग्रह किया जाएगा। उपायुक्त ने जानकारी दी कि श्री रेणुका जी मेला-2011 5 नवम्बर से 10 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा तथा इसे सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए 24 अगस्त को विशेष बैठक बुलाई जाएगी। इस अवसर पर श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ0 प्रेम सिंह, पूर्व विधायक रूप सिंह, उपमण्डलाधिकारी (ना) नाहन हिमीश नेगी, डीएफओ श्री रेणुका जी अभिलाष, तहसीलदार संगड़ाह केएस लालटा, कार्यकारी अधिकारी दीप राम तथा बोर्ड के सदस्यों ने भाग लिया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।