नाहन: हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय श्री रेणुका जी मेले में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी हुई है। साथ ही डीआरडीए के माध्यम से मेले में सिरमौर व्यंजन, असकलियां, पटांडे व घी-शक्कर इत्यादि परोसे जा रहे है। प्रदर्शनियों में हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रथम पुरस्कार हासिल करने की होड लगी हुई है। पहली बार मेले श्री रेणुका जी बांध परियोजना का फाइबर मॉडल पावर कारपोरेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। मेले में पहली बार पंचायती राज विभाग ने स्टाल लगाया है, वहीं बागबानी विभाग की प्रदर्शनी में सिरमौर में उत्पादित फूलों व फलों को बखूबी प्रदर्शित किया गया है। कृषि विभाग, डीआरडीए व हिमकुनकार की प्रदर्शनियां भी मेले में आकर्षण बांध रही है।