श्री रेणुका जी: वन्य प्राणी विहार क्षेत्र में पेड़ गिरने से श्री रेणुका मेला मार्ग पिछले कई दिनों से अवरुद्ध पड़ा है | भगवान परशुराम और श्री रेणुका जी माता के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को इसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से पेड़ गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध है और वन्यप्राणी विभाग कोई कदम नहीं उठा रहा है |
सड़क अवरुद्ध होने के कारण वाहनों की आवाजाही भी इस मार्ग पर बाधित है और सभी को मंदिर के लिए जाने वाली एक अन्य ऊपरी सड़क का उपयोग करना पड़ रहा है | उधर इस विषय में जब वन्य प्राणी विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी नंदलाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज पेड़ को मार्ग से हटाया जा रहा है और सम्भतः आज मार्ग खुल जाएगा |