संवाददाता

श्री रेणुका जी विकास बोर्ड ने पहले दिन 13 लाख रुपये के प्लाट बेचे

Demo ---

श्री रेणुका जी: अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के तैयारियां इन दिनों जोरों-शोरों से चल रही हैं | इस वर्ष चुनाव होने के बावजूद भी व्यापारियों में बेहद उत्साह देखा जा रहा है । मेला मैदान में पहले दिन 83 प्लाटों की बिक्री से श्री रेणुका जी विकास बोर्ड ने तकरीबन 13 लाख रुपये की आय अर्जित की है। जो प्लाट बेचे गए व्यापारियों ने उत्साहित होकर बोली लगाई।

मेला मैदान मे प्रथम पंक्ति के मुख्य प्लाटों को ही बोली पर दिया जा रहा है। मेला मैदान में मेले के लिए कुल 345 प्लाट बनाए गए हैं। इन प्लाटों में से 227 नंबर का प्लाट सबसे महंगा 32 हजार रुपये में बेचा गया है। जबकि झूले के प्लाट पर सहमति नहीं बन पाने के कारण बोली को शुक्रवार तक स्थगित कर दिया गया है । बताया जाता है कि मेला प्रशासन ने झूले के प्लाट की बोली आठ लाख रुपये से शुरु की इतने अधिक दाम देखते हुए झूले के कारोबारियों ने बोली लगाने से इन्कार कर दिया।

fair renuka ji

प्लाट आबंटन प्रभारी व तहसीलदार ददाहू राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पहले दिन अपेक्षा से कहीं अधिक 83 प्लाटों की बिक्री से करीब 13 लाख रुपये की आय अर्जित हुई है। मुख्य पंक्ति के सभी प्लाटों को बोली के आधार पर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्लाटों की खरीद को लेकर व्यापारियों का उत्साह देखा जा रहा है। व्यापारी स्वयं ही बढ़चढ़ कर बोली लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्लाट आंबटन की प्रक्रिया 1 नवम्बर तक जारी रहेगी। यदि आवश्यक हुआ तो अतिरिक्त प्लाट भी तैयार किये जाऐंगे। प्लाटों की नीलामी में पूरी पार्दर्शिता बरती जा रही है। इस अवसर पर कार्यवाहक नायब तहसीलदार ददाहू सुशांत कुमार, अधीक्षक राजेश शर्मा, ऋषि लाल वर्मा, कानूनगो कमलेश कुमार, वी.आर.ओ. राम सिंह, कपिल कुमार, प्रणव व राजेंद्र सहित राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Demo ---